बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz को छोड़ने का फैसला कर लिया है. उनका ये प्रोडक्शन हाउस अब पूरी तरह से उनके भाई करणेश शर्मा संभालेंगे. अनुष्का ने इंस्टा पोस्ट पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा कि वो अब सिर्फ अपनी एक्टिंग पर ध्यान देंगी. अनुष्का ने 2015 में अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ शुरू किया था.
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' के निर्माताओं में से एक सविता राज हिरेमठ ने सोशल मीडिया पर सवाल किया कि दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद उनकी फिल्म को टैक्स-फ्री क्यों नहीं किया गया. 'झुंड' 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज होने के बाद से इसे ही इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ये भी देखें : Neha Dhupia और अंगद बेदी की होली पार्टी में शामिल हुईं Soha Ali Khan, शेयर की तस्वीरें
एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy ) की तस्वीरें एक बार फिर से इंटरनेट पर छा गई हैं. दरअसल उन्होंने हाल ही में श्रीलंका की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो ग्रे बिकिनी में अपनी फ्रेंड्स के साथ चिल करते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी.
अपनी छोटी बहन के लिए प्यार का इजहार करते हुए जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुशी कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस क्यूट फोटो में जान्हवी खुशी का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं. दोनों बहनों के बीच इस बॉन्ड पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और खूब कमेंट कर रहे हैं.
लव रंजन की नई अनटाइटलड फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के डांस सीक्वल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक है.