एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक मजेदार होली पार्टी की मेजबानी की जिसमें उनके करीबी दोस्त और एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan)भी शामिल हुईं.
नेहा ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वो सोहा अली खान और अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में कपल अपने दोस्तों और परिवार के साथ शानदार समय बिताते हुए देखा जा सकता है. नेहा ने अपनी बेटी मेहर और अपनी माँ के साथ भी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.
ये भी देखें :Bachchhan Paandey ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले ही दिन की इतनी कमाई
एक्टर अंगद बेदी ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर एक छोटी क्लिप साझा की और इसे 'आज रंग दे' कैप्शन दिया.
वहीं, सोहा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर होली पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में वह अपनी बेटी इनाया के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं. जबकि दूसरी तस्वीरों में वो अपनी दोस्त नेहा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
सोहा और नेहा काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों बेस्ट फ्रेड अक्सर सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें शेयर करते हुए दिखती हैं. दोनों दिवाली से लेकर गोद भराई तक, हरखास मौके को एक-दूसरे के साथ लिब्रेट करने का मौका कभी नहीं छोड़ते.