माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के अपबीट ट्रैक 'घाघरा' पर ईशान खट्टर संग डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों स्टार्स का ये डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है.
एक दिन पहले ही बेबो और बेबी जेह समुद्र किनारे धूप का आनंद ले रहे थे, अब नताशा पूनावाला ने करीना, करिश्मा और उनके बच्चों के साथ गर्ल गैंग की नई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में इस मजेदार ट्रिप की जबरदस्त झलक देखने को मिल रही है.
ये भी देखें : Aishwarya और बेटी संग छुट्टियां मनाने निकले अभिषेक बच्चन, पैपाराजी को दी होली की शुभकामनाएं
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपने गोवा ट्रिप की एक फोटो शेयर की है. दामाद निक जोनस उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए.
पोलैंड की करोलिना बिलावस्का को मिस वर्ल्ड 2021 का ताज पहनाया गया है. कोविड -19 की वजह से स्थगित होने के बाद, ये international beauty contest 16 मार्च (17 मार्च IST) को कोका-कोला म्यूजिक हॉल प्यूर्टो रिको (Puerto Rico) में हुआ.
रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ अफेयर को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में रहीं ऐक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वो हॉलिवुड ऐक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न (Audrey Hepburn) की कॉपी करती नजर आईं.
फैंस और दोस्तों ने जहां उनके लुक की तारीफ की वहीं ऋतिक की मां पिंकी रोशन के रिएक्शन ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा.
सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें एक्ट्रेस अपने एक फैन के साथ नजर आ रही हैं. सनी के इस फैन ने हाथ पर ऐक्ट्रेस के नाम का टैटू बनाया हुआ था.
फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने अभिनेता शाहिद कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. साथ ही उन्होंने पिछले छह महीनों को 'सुपर मजेदार' बनाने के लिए टीम को धन्यवाद दिया है. अभी इस फिल्म के नाम का तो पता नहीं चल पाया है पर फिल्म को 2011 की फ्रांसीसी फिल्मन्यूट ब्लांच (Nuit blanche) का आधिकारिक रूपांतरण कहा जा रहा है.
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के गाने 'सच अ बोरिंग डे, सच अ बोरिंग पीपल' का वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में रवीना फिल्म 'घुड़चढ़ी' की टीम के साथ दिख रही हैं. फिल्म की टीम के साथ ही एक्ट्रेस ने ये वीडियो बनाया है. व्हाइट सलवार सूट पहने रवीना इसपर एक्टिंग करते दिख रही है. इस मजेदार वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.