हाल ही में एक बेटे की मां बनीं भारती सिंह (Bharti Singh) हाल ही में 'हुनरबाज: देश की शान' (Hunarbaaz: Desh Ki Shaan) में वीडियो कॉल के जरिए जुड़ीं. इस दौरान भारती ने अपने बेटे की झलक दिखाई. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से लेकर परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और करण जौहर (Karan Johar) तक ने भारती और हर्ष (Harsh Limbachiyaa) को पैरंट्स बनने पर बधाई दी. हाल ही में मेकर्स ने शो का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारती अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं
इस बीच भारती मिथुन दा की टांग खींचती नजर आईं. वो मिथुन को कहती हैं क्या कर रहे हो सर आप. ये लड़की यानी सुरभि चंदना आप से कम से कम 62 साल छोटी होगी.
ये भी देखें : Bhool Bhulaiyaa 2 Teaser: 'भूल भुलैया 2' का टीजर रिलीज, Kartik Aaryan का दिखा जबरदस्त स्वैग
भारती सिंह इस वक्त वक्त मैटरनिटी लीव पर हैं और अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ वक्त बिता रही हैं. भारती ने 3 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया था. शो में उन्हे ऐक्ट्रेस सुरभि चंदना ने रिप्लेस कर दिया है. 'हुनरबाज: देश की शान' का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. ग्रैंड फिनाले 16-17 अप्रैल को रात 9 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा.