Sidhu Moosewala new song SYL : दिवंगत सिंगर व रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के लगभग एक महीने बाद उनका पहला गाना 'SYL' रिलीज कर दिया गया है. उनकी टीम ने गुरुवार शाम को उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज किया. मूसे वाला के लिखे और गाए इस गाने को , एक घंटे के अंदर ही वन मिलियन यानी दस लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
मूसेवाला का ये गाना पंजाब के विभिन्न मामलों जैसे सतलुज यमुना लिंक नहर मुद्दा, सिख कैदी और कृषि कानूनों के खिलाफ हालिया आंदोलन पर रोशमी डालता है.
फैंस इस गाने पर कितना प्यार बरसा लगा रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गाने को रिलीज होने के 13 घंटे में 12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं उनका गाना यू-ट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है.
फैंस इस गाने पर खूब लाइक और कमेंट कर सिंगर को याद कर रहे हैं.
एक फैन ने ने उन्हें 'सच्चा लेजेंड' कहा और लिखा कि मूसेवाला के 'गीत लिखने की capabilities और आवाज का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है.' एक दूसरे फैन ने कमेंट किया, 'हमेशा हमारे दिलों में रहोगे. लेजेंड कभी नहीं मरते.'
इस महीने की शुरुआत में, मूसेवाला के माता-पिता ने सभी संगीत निर्माताओं से उनके किसी भी अधूरे ट्रैक को किसी के साथ भी शेयर या रिलीज़ नहीं करने की अपील की थी.
Shubhdeep Singh Sidhu, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता है, उनकी पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या के दिन पहले ही राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी. गायक की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मास्टरमाइंड था.
ये भी देखें : Sidhu Moosewala Song: मौत के बाद मूसेवाला का पहला गाना रिलीज, जानें किस विवाद पर गाया गाना?