KK के निधन से फैंस में छाया शोक, PM Narendra Modi सहित कई सेलिब्रिटिज ने दी श्रद्धाजंलि

Updated : Jun 01, 2022 12:22
|
Editorji News Desk

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का निधन हो गया है. केके ने अपनी अवाज से फैंस को दिवाना कर दिया था. 31 मई की रात केके कोलकाता के एक इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस दे रहें थे, उसी वक्त उनकी तबीयत खरीब हुई.

तबीयत खराब होने के बाद केके को हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. महज 53 साल की उम्र में केके दुनिया को अलविदा कह गए.

केके के निधन पर नरेंद्र मोदी से लेकर अक्षय कुमार तक कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर लिखा, 'केके के नाम से मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ के आकस्मिक निधन से दुखी हूं. उनके गानों ने भावनाओं की कई कड़ियों को दिखाया, जो सभी उम्र के लोगों के साथ जुड़ीं. हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति'.

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने केके के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, 'केके बहुत टैलेंटेड और वर्सेटाइल सिंगर थे. उनका आकस्मिक निधन बहुत ही दुखद और भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. अपनी अवाज से उन्होंने अनगिनत संगीत प्रेमियों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है. शांति शांति.'

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने केके के निधन पर कुछ इस तरह शोक जताकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘यह बहुत बुरा हुआ. लाइव परफॉर्मेंस के ठीक बाद केके के निधन की खबर दर्दनाक है. उन्होंने उन फिल्मों के लिए गाया, जिनसे मैं जुड़ा था, इसलिए उनका जाना बहुत ज्यादा निजी भी है. उनके परिवार के लिए प्रार्थना और संवेदना'.

संगीतकार सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने केके के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे भाई केके मैं स्तब्ध हूं और टूट गया हूं… तुम्हारा अचानक हमें छोड़कर जाना…तुमने हमेशा दिल से गाया है भाई… आखिर दिन तक…’ इसके साथ उन्होंने एक इमोजी भी शेयर की है.

वहीं, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्विटर हैंडल से भी सिंगर केके को श्रद्धांजलि दी गई है. KKR के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि, 'हम रहें या ना रहें, याद आएंगे ये पल… कोलकाता से शॉकिंग न्यूज…रेस्ट इन पीस केके'.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट किया है, 'केके के दुखद निधन के बारे में जानकर दुखी और स्तब्ध हूं..ओम शांति..

इसके अलावा वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, विवेक ओबेरॉय, अदनान सामी, राहुल वैद्य, अनु मलिक अभिषेक बच्चन, रश्मि देसाई, अली गोनी समेत तमाम सितारे केके की निधन की खबर से सदमे में है और उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की है.

ये भी देखें :KK Death: केके की मौत को लेकर बढ़ा सस्पेंस! होठों पर चोट, सिर पर निशान

Ajay DevganAkshay KumarNarendra ModiKK dies in KolkataKK

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब