फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के बाद इन दोनों सितारों ने अब सोशल मीडिया पर कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में शिबानी और फरहान अख्तर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. कुछ तस्वीरों में शिबानी और फरहान हंसते मुस्कुराते नजर आए तो वहीं कुछ तस्वीरों में ये दोनों एक दूसरे को रिंग पहनाते दिखे.
फरहान अख्तर के अलावा शिबानी (Shibani Dandekar) ने भी तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में शिबानी और फरहान कई तस्वीरों में एक दूसरे में खोए हुए नजर आए.
ये भी देखें :LockUp: कंगना रनौत के शो में राखी सावंत नहीं उनके एक्स हसबैंड रितेश आएंगे नजर, एक्ट्रेस ने कही ये बात
ये कपल एक दूसरे को साल 2018 से डेट कर रहा था. शादी के अब कुछ दिन बाद शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल लिया है. अब उन्होंने शिबानी दांडेकर से शिबानी दांडेकर (Sibani Dandekar) अख्तर कर लिया है. अपने इंस्टाग्राम बायो (Instagram Bio) के अनुसार शिबानी दांडेकर अब मिसेज अख्तर बन चुकी हैं.
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की मुलाकात एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी. साल 2015 में आई कैन डू इट (I Can Do It) रियलिटी शो को फरहान अख्तर होस्ट कर रहे थे, वहीं शिबानी दांडेकर कंटेस्टेंट थीं.