एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉकअप (LockUp) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. मेकर्स ने धीरे-धीरे करके इसके कंटेस्टेंट्स के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इसी बीच राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने शो से जुड़ी एक जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें शो का ऑफर नहीं मिला है.
राखी सावंत ने बताया है कि उनके एक्स-हसबैंड रितेश को कंगना रनौत का शो लॉकअप ऑफर किया गया था. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि उन्हें नहीं मालूम कि रितेश इस शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं.
कंगना के शो लॉकअप से दो कंटेस्टेंट निशा रावल और मुनव्वर फारूखी का नाम कंफर्म हो चुका है. दोनों के प्रोमो सामने आ चुके हैं.
ये भी देखें : Gangubai Kathiawadi: कमाठीपुरा के लोगों ने इस बात पर जताई आपत्ति, हाईकोर्ट पहुंचा मामला
रियलिटी शो लॉक अप की बात करें तो ये 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर शुरू होने जा रहा है. इस शो में 16 सेलेब्रिटीज 72 दिनों के लिए जेल में कैद होने वाले हैं.