FilmFare Award Winnersमुंबई में मंगलवार देर शाम 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह (FilmFare Awards 2022) का आयोजन किया गया. इस मेगा इवेंट में कई स्टार्स ने डांस का तड़का तो लगाया ही. साथ ही, जमकर मस्ती भी हुई. अवॉर्ड फंक्शन को रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने होस्ट किया.
वहीं, फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर का टाइटल 83 के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने नाम किया जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का टाइटल 'मिमी' के लिए कृति सेनन (Kriti Sanon) को मिला है.सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' को बेस्ट मूवी चुना गया. वहीं विष्णुवर्धन को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
यहां देखें फिल्म फेयर अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट
बेस्ट एक्टर (Best Actor)- रणवीर सिंह (83)
बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress) - कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट मूवी (Best Movie) - शेरशाह
बेस्ट डायरेक्टर- विष्णुवर्धन (शेरशाह)
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक)- सरदार उधम
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक)- विक्की कौशल (सरदार उधम)
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक)- विद्या बालन (शेरनी)
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल - साईं तम्हनकर (मिमी)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- पंकज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- बी प्राक (मन भरया शेरशाह)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- असीस कौर (रातां लम्बिया- शेरशाह)
बेस्ट लिरिक्स - कौसर मुनीर (लहरा दो- 83)
बेस्ट स्क्रीनप्ले - शुभेंदु भट्टाचार्य, रितेश (सरदार उधम)
बेस्ट डायलॉग- वरुण ग्रोवर, दिबाकर बनर्जी (संदीप और पिंकी फरार)
बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल- एहान भट्ट (99 सॉन्ग्स)
बेस्ट डेब्यू एक्टर फीमेल- शरवरी वाघ (बंटी और बबली)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर -सीमा पाहवा (रामप्रसाद की तेरहवीं)
ये भी देखें : Anupam Kher ने किया Aditya Chopra का बचाव, Anurag Kashyap ने की थी आलोचना