विद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह (Shefali Shah) स्टारर फिल्म जलसा (Jalsa) का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. फिल्म के दो पोस्टर सामने आए हैं. पहले पोस्टर में विद्या बालन को साफ तौर पर देखा जा सकता है. जिसमें विद्या कॉन्फिडेंस के साथ चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए दिखाई दे रही हैं. लेकिन विद्या के ठीक पीछे एक डरी हुई छवि दिखाई गई है. ये भी विद्या ही है. ब्लैक एंड व्हाइट में हल्के शेड में खड़ी विद्या के चेहरे पर एक डर नजर आ रहा है.
ये भी देखें:The Fame Game के गाने 'दुपट्टा मेरा' में Madhuri Dixit ने दिखाया जलवा, फैंस का मिला खूब प्यार
दूसरे पोस्टर में शेफाली शाह नजर आ रही हैं. शेफाली के पीछे भी उन्हीं की परछाई दिखाई गई है. पोस्टर्स को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है- ‘आपको पता है कि ये एक बहुत शानदार एक्सपीरियंस होने वाला है. जब दो फाइनेस्ट एक्टर्स साथ में आएंगी तो कमाल होगा'.
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में विद्या बालन एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रही हैं. वहीं फिल्म में शेफाली शाह एक कुक के किरदार में दिखाई दिखेंगी. ये फिल्म 18 मार्च को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है.