एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के बाद काफी सुर्खियों में रहने लगी. टीवी सीरियल 'नागिन' (Naagin) से पहचान बनाने वाली मौनी ने कई ऐसे बयान दिए हैं जिससे एक्ट्रेस ने बॉलीवुड जगत में हलचल मचा दी है. तो आइए जानते हैं क्या कुछ कहा मौनी ने...
सबसे पहले आपको बताते हैं कि मौनी ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में ट्रोल होने की बात पर बयान दिया है. 'न्यूज 18' को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म के बायकॉट को लेकर कहा कि 'मुझे इन सब से परेशानी नहीं हुई. क्योंकि मुझे लगता है कि क्यों कोई इतना परेशान होगा कि फिल्म देखने से पहले ही कुछ भी लिखेगा. अगर आप फिल्म देखते हो और फिर आपको फिल्म पसंद नहीं आती है, आप इसे जाहिर करते हो. लेकिन ये जो फैनटम लोग हैं, जो स्क्रीन के पीछे छुपकर बैठे है और बिना देखे ही कुछ भी लिख दे रहे हैं. उनके पास और कुछ नहीं है करने को.'
मौनी ने इस दौरान अपने को-स्टार्स नागार्जुन, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की तारीफ की. मौनी रॉय ने कहा कि, मैं अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने में थोड़ा नर्वस थी. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे नागार्जुन सर बहुत अच्छे लगते हैं. मैं बहुत सरप्राइज हो गई थी जब हैदराबाद में फिल्म प्रमोशन के दौरान मैंने सुना कि उन्होंने मेरा नाम लिया मेरी तारीफ की. मैं वहीं बैठी सबको सुन रही थी. उन्होंने अचानक मेरे बारे में कुछ अच्छा कहा. मुझे लगा वाह, सच में? किंग खान शाहरुख के बारें में मौनी ने कहा कि 'वो ऐसे इंसान हैं जो सबको हैरान कर देते हैं. वो सबसे चार्मिंग, बुद्धिमान और हाजिरजवाब इंसान हैं. मुझे हर दिन कई सवाल रहते थे, मैं हमेशा उनके पास जाती थी और पूछ लेती थी.
मौनी ने 'बॉलीवुड लाइफ' से बातचीत करते हुए कहा कि 'शादी को अभी 8 महीने हुए हैं और मेरे दिमाग में बेबी प्लानिंग सबसे आखिरी चीज है, अभी तो बेबी के बारे में सोच भी नहीं रही हूं. करियर और पर्सनल लाइफ पर अभी पूरी तरह फोकस है.
मौनी रॉय ने 'पिंकविला' के साथ बातचीत में 'नागिन 6' में तेजस्वी प्रकाश की भूमिका पर अपनी राय दी है. मौनी ने तेजस्वी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'मैंने 'नागिन' का लेटेस्ट सीजन नहीं देखा है. वह (तेजस्वी) बहुत ब्राइट और सुंदर लड़की हैं. वह बहुत स्वीट हैं.' बता दें कि, मौनी रॉय 'नागिन' के रोल की वजह से ही टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक बन गई थीं.
ये भी देखें : Priyanka Chopra-Nick Jonas शॉपिंग करते आए नजर, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर