सनी देओल (Sunny Deol) और अमिषा पटेल (Ameesha Patel) की आने वाली फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की शूटिंग शुरू हो चुकी है अब फिल्म की कहानी लीक होने की खबर सामने आ रही है. पिंकविला के रिपोर्ट्स के मुताबिक 'गदर 2' की कहानी भारत-पाकिस्तान लड़ाई पर बेस्ड होगी.
'गदर' में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के आसपास घूमती फिल्म की कहानी में तारा और सकीना की लव स्टोरी पिरोई गई थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इस बार 'गदर 2' में साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध को री-क्रिएट किया जाएगा. इसमें तारा सिंह का बेटा जीते यानि उत्कर्ष शर्मा भारतीय सैनिक का किरदार निभाएंगे. इस वॉर के दौरान जब तारा सिंह का बेटे जीते की जान पर बन आएगी, तो वह उसे बचाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे.
ये भी देखें :Gadar 2 : सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म विवाद में उलझी, मेकर्स पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
फिल्म गदर 2 की कहानी से लगता है कि अनिल शर्मा पिता और बेटे के रिश्ते को बड़े पर्दे पर दिखाने के मूड में हैं. वो बाप-बेटे के रिश्ते को फिल्म 'अपने' में दिखा चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वल 'गदर 2' (Gadar 2) की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई थी. अमीषा ने फिल्म के मुहूर्त शॉट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.