Ganesh Acharya Sexual Harassment Case: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Choreographer Ganesh Acharya) को दो साल पहले यौन उत्पीड़न मामले में जमानत मिल गई है. आचार्य गुरुवार को मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए थे, जिसके बाद उन्हें इस मामले में राहत दी गई. कोरियोग्राफर पर एक महिला डांसर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने गणेश आचार्य के खिलाफ एक चार्जशीट दायर की थी.
कोरियोग्राफर पर इस महिला ने फरवरी साल 2020 में यौन उत्पीड़न मामले (Sexual Harassment Case) का केस दर्ज कराया था.
महिला डांसर ने अपनी शिकायत में गणेश पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो उनके ऑफिस में काम करने के लिए जाती थी, तो कोरियोग्राफर उस पर गलत टिप्पणियां करने के साथ अश्लील वीडियो भी देखने को कहते थे. महिला डांसर ने गणेश आचार्य पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया था.
वहीं इन आरोपों के घेरे में फंसे गणेश आचार्य ने सभी को झूठा बताया था और कहा था कि वह महिला को नहीं जानते हैं. गणेश आचार्य ने 90 के दशक की शुरुआत में कोरियोग्राफर कमलजी के असिस्टेंट के रूप में डांसिंग का काम शुरू किया था. साल 2001 में फिल्म लज्जा के गाने बड़ी मुश्किल को को रियोग्राफ करने के बाद उन्हें फेम मिला.
ये भी देखें : Sidhu Moose Wala का गाना SYL देख कर इमोश्नल हुए फैंस, YouTube पर नंबर वन पर कर रहा है ट्रेंड