संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की कमाई में रविवार को जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शनिवार को जहां 13.32 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं रविवार को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ने 15.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह पहले वीकेंड में फिल्म ने 39.12 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. फिल्म की कमाई में रविवार को सबसे ज्यादा बढ़ोतरी गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में देखी गई. इन राज्यों में फिल्म के बिजनेस में 40-50 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
ये भी देखें:Tiger Shroff और Mouni Roy का पंजाबी सॉन्ग Poori Gal Baat रिलीज, वीडियो में दिखी हॉट केमिस्ट्री
फिल्म में आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी के किरदार को जीवंत कर दिया है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. महाराष्ट्र समेत दिल्ली-एनसीआर जैसे देश के बड़े शहरों में भी रविवार को इस पीरियड ड्रामा फिल्म की कमाई में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का बजट लगभग 165 करोड़ रुपये बताया जाता है.