बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और मौनी रॉय (Mouni Roy) का गाना पूरी गल बात (Poori Gal Baat) रिलीज हो गया है. गाने में टाइगर और मौनी की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हो रही है. ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया. 'पूरी गल बात' गाने को टाइगर ने ही गाया है और म्यूजिक प्रेम-हर्षदीप ने दिया है. गाने के लिरिक्स रणबीर सिंह ने लिखे हैं.
ये भी देखें:First Look : ‘जलसा’ से Vidya Balan और Shefali Shah का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, इस दिन रिलीज हो रही है फिल्म!
टाइगर ने सॉन्ग शेयर करते हुए लिखा- सबसे चैलेंजिंग चीज जो मैंने अभी तक की है. मेरा पहला पंजाबी सिंगल. आप लोग बताइए कैसा लगा. गाने में टाइगर और मौनी रोमांस करते हुए नजर आ रहे है.