आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की रिलीज से ठीक पहले एक बड़ा कानूनी विवाद खड़ा हो गया है. कमाठीपुरा के लोगों ने फिल्म के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. यहां के लोगों का कहना है कि फिल्म में कमाठीपुरा के नाम को गलत तरह से पेश किया गया है. लोगों की मांग को देखते हुए स्थानीय विधायक अमीन पटेल ने इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
बुधवार को इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. याचिाक में आरोप लगाया है कि फिल्म कमाठीपुरा इलाके को रेड लाइट एरिया के तौर पर दिखाती है, जिससे इस जगह और काठियावाड़ी समुदाय का नाम खराब हो रहा है. अमीन पटेल की याचिका में यह भी कहा गया है कि जिस किताब पर फिल्म आधारित है, उसमें गंगूबाई का सरनेम काठियावाड़ी नहीं है. टाइटल से इस शब्द को हटाने की मांग भी याचिका में की गयी है.
रिपोर्ट्स में मुताबिक एक याचिका कमाठीपुरा के निवासियों की ओर से भी फाइल की गयी है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म में पूरे कमाठीपुरा इलाके को रेड लाइट एरिया की तरह दिखाया गया है.अगर फिल्म रिलीज हो जाती है तो इलाके की महिलाओं को मुश्किल हो सकती है. यहां के लोग फिलहाल के लिए इस फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग कर रहे हैं.
ये भी देखें: Tiger Shroff के पहले पंजाबी सॉन्ग ‘पूरी गल बात’ का टीजर आउट, Mouni Roy के साथ दिखी सिजलिंग केमेस्ट्री
इससे पहले गंगूबाई के परिवार वाले भी फिल्म को लेकर अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं. संजय लीला भंसाली (Sanjya Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.