राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'बधाई दो' (Badhaai Do) का दूसरा गाना 'अटक गया' (Atak Gaya) रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. वरुण ग्रोवर केलिखी इस गाने को अरिजीत सिंह और रूपाली मोघे ने गाया है.
इस गाने में शार्दुल और सुमी की अतरंगी शादी के बारे में दिखाया गया है. अमित त्रिवेदी का कंपोज किया गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. खूबसूरत बीट्स और मीठे बोल के साथ ही ये गाना सभी लोगों के लिए एक परफ़ेक्ट ट्रीट है. इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला.
ये भी देखें : Kartik Aaryan को हुआ फिर से प्यार, शेयर की स्पेशल शख्स की फोटो!
हर्षवर्धन कुलकर्णी ने डायरेक्शन में बनी ये फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है. इस फिल्म में एक ऐसे लड़के और लड़की की कहानी है जिनका इंट्रेस्ट समलैंगिंक रिश्तों में होता है. राजकुमार और भूमि की फिल्म ‘बधाई दो’ 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.