Good Luck Jerry Trailer OUT: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म 'गुड लक जेरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस डार्क कॉमेडी में जान्हवी सीधी सादी लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं. तीन मिनट के ट्रेलर में जान्हवी को जया कुमारी के रूप में दिखाया गया है, जो बिहार की एक मासूम लड़की है, जो अपनी बीमार मां के इलाज के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
ट्रेलर में जान्हवी के बिहार की मासूम लड़की से पंजाब में ड्रग डीलर तक के सफर को दिखाया गया है और इस सफर में होने वाली मजेदार घटनाएं आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी.
ट्रेलर में सुशांत सिंह भी दिखे. वो विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्मित और सिद्धार्थ सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को पंकज मेहता ने लिखा है. गुड लक जैरी में दीपक डोबरियाल, नीरज सूद, मीता वशिष्ठ भी अहम भूमिका में हैं.
फिल्म 2018 में रिलीज हुई तमिल फिल्म कोलामावू कोकिला का हिंदी रीमेक है. ये फिल्म 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Emergency Teaser: पूर्व PM इंदिरा गांधी के दमदार लुक में कंगना रनौत ने किया हैरान, देखिए पहली झलक