Goodbye Trailer Out: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में दो पीढ़ियों के बीच का अंतर देखने को मिल रहा है. फैमिली ड्रामा फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के बीच खट्टी- मीठी नोंकझोंक देखने को मिल रही है.
2 मिनट 59 सेकेंड के ट्रेलर में रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन की छोटी बेटी के किरदार में नजर आ रही हैं, जिनके विचार अपने पिता से मेल नहीं खाते हैं. फिल्म में आपको कॉमेडी, इमोशन और नोक-झोंक तीनों का शानदार बैलेंस देखने को मिलने वाला है.
फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी लीड रोल में नजर आएंगे. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को विकास बहल ने लिखा और डायरेक्ट किया है.
साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन और नीना गुप्तापहली बार सिल्वरस्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं. सिनेमाघरों में ये फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें : Alia Bhatt और Ranbir Kapoor पहुंचे Brahmastra की स्पेशल स्क्रीनिंग पर, फैंस ने कही ये बात