Good Luck Jerry First Look : बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'गुड लक जैरी' (Good Luck Jerry) से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आया है. एक्ट्रेस ने फिल्म के दो पोस्टर शेयर कर फैंस को इसकी रिलीज डेट की भी जानकारी दी. जाह्नवी की गुंजन सक्सेना के बाद 'गुड लक जैरी' भी सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी. 29 जुलाई 2022 को 'गुड लक जैरी' (Good Luck Jerry Release Date) ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज होगी.
'गुड लक जैरी' के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो इसमें सिर्फ जान्हवी कपूर हैं. जो माथे पर बिंदी और बंदूक थामे घबराई हुई नजर आ रही हैं.
'गुड लक जैरी' को सिद्धार्थ सेन डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को आनंद एल राय प्रड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग पंजाब और चंडीगढ़ में हुई.
ये साल 2018 में आई साउथ फिल्म 'कोलामावु कोकिला' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में नयनतारा ने लीड रोल निभाया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर फिल्म 'गुड लक जेरी' के अलावा फिल्म 'मिली' में नजर आएंगी. इसके अलावा जान्हवी कपूर फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' और फिल्म 'दोस्ताना 2' में काम करती दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Sidhu Moosewala के गाना 295 की हुई Billboard Global 200 Chart में एंट्री, 'लेजेंड कभी नहीं मरते'