दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose) के गाने अब भी धमाल मचा रहे हैं. मूसेवाला अपने गाने '295' के साथ बिलबोर्ड ग्लोबल 200 चार्ट (Billboard Global 200 Chart ) में जगह बनाने वाले पहले पंजाबी कलाकार बन गए हैं. उनके गाने ने चार्ट पर 154 वां स्थान हासिल किया. इस चार्ट में हैरी स्टाइल्स, कैमिला कैबेलो, जस्टिन बीबर और एल्टन जॉन जैसे ग्लोबल सिंगर के नाम शामिल हैं.
इस खबर को वन डिजिटल एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक और सीओओ गुरप्रीत सिंह भसीन ने शेयर किया है, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सूची से उनके नाम का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. सिंगर के फैन सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर कह रहे हैं कि 'लेजेंड कभी नहीं मरते.'
इससे पहले, सिद्धू मूसेवाला ने बिलबोर्ड एक्सक्लूसिव, यूएस, भारतीय चार्ट, कनाडाई चार्ट में जगह बनाई.
पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई को फेमस पंजाबी सिंगर की 28 साल की उम्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी मृत्यु के बाद से, मूसेवाला के गाने ट्रेंड कर रहे हैं.
ये भी देखें : Jackie Shroff, मिथुन चक्रवर्ती, Sanjay और Sunny एक साथ फिल्म 'Baap' आएंगे नजर, फोटो शेयर कर दी जानकारी