बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) को लेकर चर्चा में बने हैं. इस फिल्म की एनाउंसमेंट 5 सिंतंबर को की गई थी. इस फिल्म में अभी एक्ट्रेस को फाइनल नहीं किया गया. तो एक्टर गुलशन देवैया(Gulshan Devaiah)ने खुद को इस फिल्म के लिए 'लीडिंग लेडी' के रूप में पेश किया था. जिसके बाद अब गुलशन ने एक इंटरव्यू में मजेदार खुलासा किया है.
हाल ही में एक्टर गुलशन ने हिंदुस्तान टाईम्स को दिए इंटरव्यू में गुलशन के ट्वीट के बारें में बताया कि उनका ऑफर गंभीर है और अभी भी खुला है. आगे कहा 'आउट ऑफ द बॉक्स कास्टिंग, कोई भी इसे आते हुए नहीं देखेगा और सभी का पूरी तरह से मनोरंजन किया जाएगा. मान नहीं रहा कोई मेरी बात, मैं तैयार हूं."
दरअसल 8 सितंबर को एक्टर गुलशन देवैया ने एक ट्वीट कर अनुराग बसु की फिल्म में 'आशिकी 3' में लीड हीरोइन बनने की इच्छा जाहिर की थी. तरण आदर्श ने 7 सितंबर को एक ट्वीट किया था कि आशिकी 3 के मेकर्स अभी इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की खोज में हैं, जैसे ही कोई नाम फाइनल होता वे ये न्यूज जल्द ही जग जाहिर कर देंगे. गुलशन ने इसी जानकारी को लेकर रिप्लाई करते हुए खुद को कास्ट करने की रिक्वेस्ट की है और लिखा है, 'मैं मेकर्स को मुझे 'लीडिंग लेडी' के लिए कास्ट करने का ऑफर देता हूं. दोनों भाई मिलकर धमाका कर देंगे इस फिल्म में चाहे मुझसे लिख के ले लो'.
ये भी देखें: 'Brahmastra' Box Office Collection Day 3: फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, बनी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म