फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने 54 साल की उम्र में शादी कर ली है. वो अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर सफीना हुसैन ( Safeena Husain) के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने 17 साल साथ रहने के बाद कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के बीच सिंपल वेडिंग सेरेमनी की है. जहां फिल्म मेकर ने कई अवॉर्ड विनर फिल्में दी हैं, वहीं सफीना लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती हैं.
हंसल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 25 मई को खूबसूरत शादी समारोह की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, '17 साल में हमने दोनों बच्चों को बड़े होते देखा है. हमने अपने सपनों को पूरा किया है. अब हमने शादी करने का फैसला किया. जीवन में हमेशा की तरह यह भी अचानक और अनप्लेन्ड था. लेकिन हमारे वचन हमेशा ही सच्चे थे. इस छोटे से समारोह के लिए हमें कभी नहीं कहा गया. आखिरकार प्यार ही सब पर हावी हो जाता है.'
तस्वीरों में जहां, हंसल मेहता भूरे रंग का ब्लेज़र और टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं वहीं, सफीना हुसैन पिंक सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, प्रतीक गांधी, अनुभव सिन्हा, करिश्मा तन्ना, रणवीर बरार, विशाल भारद्वाज, मनोज बाजपेयी से लेकर एकता कपूर समेत तमाम बॉलिवुड स्टार्स ने पोस्ट कर कपल को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
हंसल मेहता की ये दूसरी शादी है. सैफीना और हंसल मेहता की दो बेटियां हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्ममेकर ने हाल ही में एक नई वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की है. जिसका टाइटल 'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' है.
ये भी देखें : Karan Johar Birthday: करण जौहर मना रहे हैं 50वां बर्थडे, जानिए फिल्म मेकर केबर्थडे बैश की डिटेल