मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपनी भव्य पार्टियों की मेजबानी के लिए जाने जाते हैं, आज रात यशराज स्टूडियो में करण अपना 50वां जन्मदिन (Birthday bash) धूम धाम से मनाने जा रहे हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी स्टार-स्टडेड पार्टी की थीम 'ब्लैक एंड ब्लिंग' है.
रिपोर्ट की माने तो इस पार्टी में 'धर्मा प्रोडक्शंस' के तहत काम करने वाले सभी निर्देशक मौजूद रहेंगे. करण जौहर ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान को भी अपनी बर्थडे पार्टी पर इन्वाइट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक सलमान शाहरुख के के अलावा, पावर कपल रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की भी पार्टी में रहने की उम्मीद है.
कथित तौर पर पूरे बर्थडे बैश सेटअप को प्रोडक्शन डिजाइनर अमृता महल डिजाइन करेंगी. जो 'कलंक', 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं.
प्रोड्यूसर ने पार्टी के लिए स्वादिष्ट भोजन तैयार करने के लिए मशहूर शेफ मारुत सिक्का और हर्ष किलाचंद को भी हायर किया है. हर्षा दक्षिण मुंबई में एक जाना-माना नाम हैं जबकि सिक्का को अवॉर्ड विनर रेस्तरां स्थापित करने, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के लिए खाना तैयार करने के लिए जाना जाता है.
करण जौहर ने मंगलवार रात (24 मई) को अपने घर पर बर्थडे पार्टी की शुरुआत की. जहां गौरी खान, फराह खान, अयान मुखर्जी, मनीष मल्होत्रा, महीप कपूर, अपूर्व मेहता और सीमा किरण सजदेह जैसी हस्तियों को गेट-टुगेदर के लिए पहुंचे.
मनीष मल्होत्रा और फराह खान समेत कई सितारे सोशल मीडिया के जरिए करण को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये भी देखें : Ayushmann Khurrana की फिल्म 'अनेक' का पहला गाना हुआ रिलीज, जोश से भर देगा ये खास रैप सॉन्ग