Happy birthday Amitabh Bachchan: देखिए बिग बी की कुछ सबसे शानदार फिल्में

Updated : Oct 12, 2022 17:03
|
Editorji News Desk

Amitabh Bachchan birthday : अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं.  बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.  सिल्वर स्क्रीन पर कई सुपरहिट देने के अलावा, बिग बी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट भी हैं और उनकी आवाज से लेकर उनकी सिंगिंग के तक के फैंस कायल हैं. अमिताभ बच्चन के खास दिन पर, आइए उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर एक नज़र डालते हैं. 

'डॉन' (1978)

अमिताभ बच्चन ने चंद्र बरोट के डायरेक्शन में बनी इस क्राइम एक्शन थ्रिलर में एक जबरदस्त गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी. एक खतरनाक और कूल माइंड वाले गैंगस्टर के रूप में एक्टर के प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक दिन पुलिस डॉन का पीछा करती है और इस दौरान उसकी मौत हो जाती है और उसका हमशक्ल विजय डीएसपी डी'सिल्वा के के कहने पर उसके गैंग में शामिल हो जाता है और उनकी जानकारियां इकट्ठा करता है. हालांकि विजय इस दौरान कई मुश्किलों में फंस जाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'डॉन' 1978 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी, और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गोल्डन जुबली रही थी. 

सिलसिला (1981)


यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रेखा (Rekha), जया बच्चन (Jaya Bachchan) संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और शशि कपूर (Shashi Kapoor) जैसे दिग्गज सितारे थे. अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन थे फिल्म की कहानी अमित (अमिताभ बच्चन), उनकी पत्नी शोभा (जया बच्चन) और चांदनी (अमित की पूर्व प्रेमिका रेखा) के र्र्द गिर्द घूमती है. फिल्म देख कर लगता है कि ये कहानी अमिताभ और रेखा के आधे-अधूरे इश्क की दास्तां के लिए ही लिखी गई थी.  यह फिल्म शुरू में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी, लेकिन बाद में इसने शानदार सफलता हासिल की. 

'अग्निपथ' (1990)


मुकुल आनंद द्वारा निर्देशित इस एक्शन-क्राइम ड्रामा में बिग बी ने विजय दीनानाथ चौहान की भूमिका निभाई.  विजय अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है और मुंबई अंडरवर्ल्ड में शामिल होकर अपने परिवार के साथ हुए अन्याय का बदला लेना चाहता है. फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों को मुह जुबानी याद हैं. अमिताभ बच्चन को उनके प्रदर्शन के लिए 38 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. 

'पिंक' (2016)


अनिरुद्ध रॉय चौधरी के डायरेक्शन में बनी कानूनी थ्रिलर में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने लीड रोल में हैं.  फिल्म तीन सिंगल सिटी लड़कियों - मीनल, फलक और एंड्रिया की कहानी बताती है, जो एक राजनेता के परिजन राजवीर और उसके दोस्तों से नाइट आउट के दौरान मिलती हैं.  हालांकि, चीजें तब बदल जाती हैं जब राजवीर मीनल से छेड़छाड़ करता है. इसके बाद, एक सेवानिवृत्त वकील दीपक यानी अमिताभ बच्चन पावरफुल लड़कों के खिलाफ इन लड़कियों की तरफ से केस लड़ने का फैसला करता है. 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में 'पिंक' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था. 

'भूतनाथ' (2008)


विवेक शर्मा द्वारा निर्देशित, इस हॉरर कॉमेडी में अमिताभ बच्चन, जूही चावला, अमन सिद्दीकी, प्रियांशु चटर्जी और शाहरुख खान ने अहम रोल निभाए थे. यह फिल्म ऑस्कर वाइल्ड की 1887 की शॉर्ट स्टोरी 'द कैंटरविले घोस्ट' का रूपांतरण है. फिल्म की कहानी  में बिग बी के निभाए गए एक भूत और अमन द्वारा निभाए गए बंकू नाम के छोटे लड़के के बीच की अनोखी बॉन्डिंग को दिखाया गया है.  फैंस और आलोचकों ने कलाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफ की थी.  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. 

ये भी देखें : 'Bigg Boss 16': DCW की अध्यक्ष ने लिखा केंद्रीय मंत्री अनुराग को पत्र, साजिद को शो से हटाने की मांग की

Shahenshah of BollywoodAmitabh Bachchan movies listAmitabh BachchanHappy birthday Amitabh Bachchanbest movies of Amitabh Bachchan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब