Happy Birthday Dhanush : बॉलीवुड में अपनी खास पहचान रखने वाले साउथ के सुपरस्टार धनुष 39वां बर्थडे मना रहे हैं. धनुष अपनी डायलॉग डिलीवरी और बहुमुखी प्रतिभा के चलते फैंस के दिलों पर राज करते हैं.
लोग उनकी एक्टिंग के कायल हैं. लेकिन शायद ये बात उनके फैंस भी ना जानते हों कि धनुष कभी भी एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहते थे. बल्कि वो शेफ बनना चाहते थे. उनको खाना बनाने और दूसरों को खिलाने का शौक है.
अपनी इस हॉबी को वो प्रोफेशन बनाना चाहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक धनुष होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल करना और शेफ बनना चाहते थे. लेकिन, निर्देशकों के परिवार में जन्में धनुष को परिवार वालों के दबाव की वजह से अभिनय की दुनिया में कदम रखना पड़ा.
साल 2002 में अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म 'थुल्लुवाधो इलमई' से बतौर अभिनेता अपने सफर की शुरूआत की. 2013 में आनंद एल राय की फिल्म रांझणा से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई.
साउथ और बॉलीवुड के बाद धनुष ने अब हॉलीवुड में भी अपने सफर की शुरूआत कर दी है.हाल ही में, एक्टर धनुष ने फिल्म 'द ग्रे मैन' से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया है. उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हो रहीं हैं.
ये भी देखें : Tiger Shroff और Disha Patani के ब्रेकअप पर Jackie Shroff ने किया रिएक्ट, बोले- वो दोस्त हैं और रहेंगे