Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड के एकलौते सुपरहीरो, ग्रीक गॉड ऑफ बॉलीवुड और 2019 में एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष के खिताब से नवाजे जाने वाले सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) लाखों दिलों पर राज करते हैं. 'कहो न प्यार है' से बतौर हीरो अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले ऋतिक रोशन के बर्थडे (Hrithik Roshan Birthday) पर आइये आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का पूरा नाम ऋतिक राकेश नागरथ है. वहीं ऋतिक को बचपन से प्यार से डुग्गू बुलाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि ऋतिक रोशन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह 'आशा', 'भगवान दादा', 'आपके दीवाने' फिल्मों में बच्चों के किरदार निभा चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 6 साल की उम्र में ऋतिक के दादा ओम प्रकाश ने उन्हें फिल्म आशा में रोल दिया था. इसके बदले उन्हें 100 रुपये मेहनताना मिला था. वैसे तो ऋतिक ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया हुआ है, लेकिन बचपन में ऋतिक बॉलीवुड की महान अदाकारा मधुबाला और परवीन बॉबी के दीवाने थे.
ऋतिक रोशन बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखते थे. वह अपनी फैमिली फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम करते थे. उन्होंने काफी मेहनत की है इतना ही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि ऋतिक ने सेट्स पर झाड़ू लगाना और सबके लिए चाय बनाने जैसे काम भी किए हैं.
कम लोगों को पता है कि 21 साल की उम्र में ऋतिक रोशन को स्कोलियोसिस की समस्या हो गई थी. यह एक ऐसी मेडिकल कंडिशन है जिसमें मरीज की रीढ़ की हड्डी 'S' की तरह हो जाती है. उन्हें डांस करना मना था और डॉक्टर्स ने कह दिया था कि वो एक्टिंग नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया.
ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो न प्यार है' आने के बाद लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें साल 2000 में वैलेंटाइन पर एक दो नहीं बल्कि 30 हजार शादी के प्रपोजल मिले थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन चेन स्मोकर रह चुके हैं, लेकिन 'हाऊ टू स्टॉप स्मोकिंग' नाम की किताब पढ़ने के बाद उन्होंने सिगरेट की लत छोड़ दी. यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद बताई थी.
ये भी देखें :Hrithik Roshan इस साल नहीं मनाएंगे अपना बर्थडे, देखिए क्या है वजह?