एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा रुपहले पर्दे पर कई दमदार किरदार से अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. एक्ट्रेस का जन्म एक बंगाली परिवार में 3 दिसंबर 1979 को दिल्ली में हुआ था. इनकी मां अपर्णा सेन एक अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक हैं. एक्ट्रेस अपना नाम हिंदी फिल्मों के साथ बंगाली फिल्मों में भी बना चुकी हैं. कोंकणा को बॉलीवुड में शानदार एक्टिंग के लिए दो बार राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है. एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. कोंकणा की शादी उनके कथित प्रेमी रणवीर शौरी से हुई थी. उनका एक बेटा हारुन सेन शौरी भी है. हालांकि कपल अब अलग हो चुके हैं. कोंकणा ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म 'इंदिरा' से की थी
आईए उन 5 फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं जिसमें अपने दमदार किरदार से कोंकणा ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
'मिस्टर एंड मिसेज़ अय्यर' (Mr and Mrs Iyer)
'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर' एक राजनीतिक फिल्म है जो एक प्रेम कहानी के माध्यम से सांप्रदायिक हिंसा को दर्शाती है. एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में पहचान भी इस फिल्म में मीनाक्षी अय्यर के किरदार से मिली. उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरूस्कार से भी नवजा गया था. फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
'वेक अप सिड' (Wake up sid)
2009 में आई यह फिल्म 'वेक अप सिड' में जिंदगी के उन हिस्सों को दिखाया गया है, जिससे ज्यादातर लोग गुजरते हैं. फिल्म में कोंकणा सेन के किरदार आयशा बनर्जी को काफी पसंद किया गया था, जो रणवीर सिंह के किरदार सिड की जिंदगी को पटरी पर लाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. ऐक्ट्रेस के किरदार ने फिल्म में जान डालने का काम किया था.
'लाइफ इन ए मेट्रो' (Life In A Metro)
2007 में आई 'लाइफ इन ए मेट्रो' एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अनुराग बासु ने किया है. फिल्म में कोंकणा के किरदार को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में मेट्रो सिटी के लाईफ को दिखाया गया है.
'पेज 3' (Page 3)
2005 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म 'पेज 3' ने रंगीन और चमक-धमक के पीछे फैले अंधेरे और गंदगी को पर्दे पर बड़ी संजीदगी से उतारा था. कोंकणा ने फिल्म में एक पॉलिटिकल जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था, जिसे कुछ कारणों से 'पेज 3' जर्नलिस्ट बनना पड़ता है. कोंकणा ने बेहद खूबसूरती से अपने किरदार को निभाया था.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने Dunki की शूटिंग के बाद किया मक्का में उमराह, वायरल हुईं तस्वीरें
'लिपस्टिक अंडर माय बुरखा' (Lipstick Under My Burkha)
मल्टीस्टारर फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुरखा' में कोंकणा ने एक ऐसी मुस्लिम शादीशुदा औरत का किरदार निभाया है जो एक सेल्सवुमन का काम करती है, लेकिन घर की शांति बनाए रखने के लिए उसे ये सबसे छुपाकर रखना पड़ता है. 3 बच्चों की इस मां को अपने काम में सफलता के बावजूद पति द्वारा शारीरिक और यौन उत्पीड़न झेलना पड़ता है. कोंकणा ने इस सताई हुई बीवी और मां का किरदार बहुत ही परफेक्शन के साथ निभाया है.