पेपर मैग्जीन के लिए कराए न्यूड फोटो शूट के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने के दो दिन बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) गुरुवार को सार्वजनिक तौर पर नजर आए और मीडिया से बातचीत की. वो फिल्मफेयर (Film fare Award) प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए.
जहां एक्टर ने कई सवालों के जवाब दिए उन्होंने कहा कि उनका मिजाज बिल्कुल भी कॉम्पिटेटिव नहीं है. न ही वो किसी पर हावी होने में यकीन रखते हैं. हालांकि न्यूड फोटो शूट विवाद पर उन्होंने कुछ नहीं बोला.
ये भी देखें : Liger Song Waat Laga Denge: विजय देवरकोंडा का दिखा अलग अंदाज, एक्टर की आवाज और म्यूजिक भर देगा आप में जोश
प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान जब एक्टर से पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ ऑन स्क्रीम कॉम्पीटीशन के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि उनका मिजाज कॉम्पिटेटिव नहीं है.
उन्होंने कहा कि मेरा बैकग्राउंट थियेटर से है जहां बुहत पहले ट्रेनिंग में ये सिखा दिया जाता है. न सिर्फ मेरी ट्रेनिंग बल्कि 12 साल के अपने फिल्मी करियर में भी जो मैंने सिखा है वो ये कि आप को-एक्टर के तौर पर अच्छे हों.
इस दौरान रणवीर ने कहा कि वो फिल्मफेय अवॉर्ड को होस्ट करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. रणवीर सिंह पहली बार जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 30 अगस्त को होने वाले 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की मेजबानी करेंगे. वो अपने दोस्त और एक्टर अर्जुन कपूर के साथ इंवेट को होस्ट करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और दिशा पटानी इस शो में परफॉर्म करेंगे. इससे पहले रणवीर सिंह के खिलाफ न्यूड को लेकर मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी विवाद छिड़ा हुआ है.