बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'थार' (Thar) का फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया. फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आएगी. खास बात ये है कि फिल्म में उनके साथ बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) नजर आएंगे.
बाप बेटे की इस जोड़ी के अलावा फिल्म में फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक भी दिखाई देंगे. अनिल कपूर ने फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए कई सारी फोटोज शेयर की हैं, जिनमें सभी कलाकार दिखाई दे रहे हैं. फिल्म थार एक रिवेंज ड्रामा होगी, जिसमें बॉलीवुड के झक्कास कपूर पुलिस ऑफिसर का किरदार प्ले करते दिखेंगे.
फिल्म 'थार' का अनाउंसमेंट करते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'रेगिस्तान के रेत में दबे राज भी अब कानून के इन लंबे हाथों से नहीं बच पाएंगे? 'थार' देखिएगा जरूर आ रहा है जल्द ही, नेटफ्लिक्स पर.'
ये भी देखें : तापसी पन्नू की फिल्म Woh Ladki Hai Kahaan की शूटिंग हुई पूरी, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर कही ये बात
रिवेंज बेस्ड इस थ्रिलर फिल्म को राज सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. राज की बतौर डायरेक्टर ये पहली फिल्म है. इसे अनिल कपूर फिल्म कम्प्नी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.