'हीरोपंती 2' (Heropanti2) का नया गाना 'मेरे नाल तू व्हिसल बजा 2.0' (Whistle Baja 2.0) रिलीज हो गया है. इस गाने में एक बार फिर से टाइगर के साथ नजर कृति सेनन नजर आ रही है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)और कृति सेनन (Kriti Sanon)की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' में 'व्हिसल बजा' सॉन्ग था था, जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था. ऐसे में मेकर्स एक बार फिर से इस गाने के जरिए मैजिक करने के लिए तैयार हैं. सॉन्ग को मीका सिंह (Mika Singh)और नीति मोहन (Neeti Mohan)ने गाया है.
ये भी देखें:Jacqueline Fernandez के इंस्टाग्राम पर हुए 60 मिलियन फॉलोअर्स, सेलिब्रेशन की फोटोज की शेयर
इसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन का अंदाज देखने लायक है.फिल्म में टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आएंगे. 'हीरोपंती 2' 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे.