श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)का ग्लोबल लेवेल पर काफी बड़ा फैनबेस है. जैकलीन के इंस्टाग्राम (Instagram)पर 60 मिलियन फॉलोअर्स हो गए है. जैकलीन ने इस स्पेशल न्यूज को सबके साथ शेयर किया. उन्होंने इंस्टा पर कुछ फोटोज अपलोड की हैं. जिसमें जैकलीन केक काटकर सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. जैकलीन ने कैप्शन में अपने फैंस को 'थैंक-यू' लिखा.
ये भी देखें:KL Rahul और Athiya Shetty साथ रहने को तैयार?, किराए पर लिया लग्जरी अपार्टमेंट
जैकलीन को हाल ही में 'बच्चन पांडे' के लिए काफी तारीफ मिली. जिसमें अक्षय कुमार के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री को ऑडियंस ने काफी एंजॉय किया. जैकलीन, अक्षय कुमार के साथ 'राम सेतु' में भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में भी दिखाई देंगी.