एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें साझा की हैं जहां देखा जा सकता है कि मास्क के निशान उनके पूरे मुंह पर बन गए हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बाताया कि उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है. जिनका ध्यान हिना अकेले 24 घंटे रख रही हैं. हिना ने बताया परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से हिना को घर पर हर समय मास्क लगाए रखना पड़ता है.
तस्वीरों के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा- 'हार्श रियलिटी इन दिनों जीवन और इंस्टा दोनों ही ज्यादातर अच्छी तस्वीरों और विजुअल के लिए हैं, लेकिन जब से 2020X2 (20220) आया है मुझे लगता है कि यह वास्तव में दो गुना कठिन है. जब आपके घर में हर एक सदस्य कोरोना संक्रमित हो सिवाए आपको छोड़ के और आप पूरे 24 घंटे उनकी देख भाल में लगे हैं वो भी मास्क और सैनिटाइजर के साथ. इस मास्क के पीछे मैं सेफ हूं.’
उन्होंने ये भी लिखा- लेकिन जैसा कि वे कहते हैं कि जब जीवन खुद को एक बाधा की तरह पेश करती है .. तो अपको एक निंजा योद्धा बनना पड़ता है .. या कम से कम कोशिश करनी पड़ती है ... और यह पोस्ट आपको यह बताने के लिए है कि कोशिश करना काफी है .... आइए हम सब इसे फिर से लड़ने की कोशिश करें लड़ाई के निशान के साथ एक योद्धा की तरह यह भी बीत जाएगा.
ये भी देखें : Mahesh Babu के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन, चिरंजीवी समेत कई सेलेब्स ने जताया शोक
बता दें कि पिछले साल हिना खान भी कोरोना संक्रमित हो चुकी थी. उसी दौरान उनके पिता का निधन भी हो गया था.