साउथ फिल्मों के सुपर स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के बड़े भाई, अभिनेता और निर्माता रमेश बाबू ( Ramesh Babu ) का शनिवार रात निधन हो गया.
रमेश बाबू ने 56 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वो लंबे वक्त से लीवर से जुड़ी समस्याओं से परेशान थे. आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गए.
रमेश बाबू के निधन पर कई जाने-माने लोगों ने शोक व्यक्त किया.अभिनेता चिरंजीवी कोनिडेला ने लिखा, ‘रमेश बाबू के निधन से स्तब्ध और गहरे दुख में हूं. श्री कृष्णा गरु, महेश बाबू और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर परिवार को इस दुखद समय से निपटने की शक्ति दे. अभिनेता साई धर्म तेज, निर्देशक रमेश वर्मा समेत कई अन्य लोगों ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की.
रमेश बाबू 'बाजार राउडी', मुग्गुरु कोडुकुलु जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता थे. 1997 में अभिनय से संन्यास लेने के बाद, वह एक निर्माता बन गए.
इस बीच, रमेश के भाई महेश बाबू कोरोना होने की वजह से फिलहाल घर से अलग हैं. 6 जनवरी को अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया था कि कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
ये भी देखें: Lal Singh Chaddha: आमिर खान इस हॉलीवुड स्टार के लिए रखेंगे फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग, ये है वजह