होली के खास मौके पर, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं देते हुए एक फोटो शेयर की है. फोटो में बिग बी अपनी पत्नी जया बच्चन को रंग लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) ने अपने पति विक्की कौशल और परिवार के साथ होली मनाते हुए एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की शादी के बाद विक्की के साथ ये कैटरीना का पहला होली सेलिब्रेशन है.
ये भी देखें: Imtiaz Ali की फिल्म में नजर आएंगे Diljit Dosanjh, निभाएंगे लेट अमर सिंह चमकीला की भूमिका
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty)ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शएर की है. जिसमें उन्होंने अपने बेटे वियान और बेटी समीशा के होली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई. दिलचस्प बात यह है कि बच्चे रंगों की जगह फूलों से होली खेलते नजर आ रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी फिल्म 'वॉर' की एक छोटी सी वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें वो 'जय जय शिव शंकर' गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने फैंस को होली की शुभकामनाएं भी दीं.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने छोटे बेटे जेह के साथ उनके बीच वेकेशन से एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की. फोटो में मां-बेटे की जोड़ी रेत के महल बनाते नजर आ रही है. करीना ने पोस्टशेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'होली पर हम रेत के महल बनाते हैं. होली की शुभकामनाएं!'
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने पति सूरज नांबियार के साथ अपने होली सेलिब्रेशन की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है. जिसमें दोनों बड़े ही प्यार अंदाज में अपनी पहली होली मनाते नजर आ रहे हैं.
उनके अलावा, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर और कई अन्य सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को होली की बधाईयां दी.