होली में जहां हर तरफ रंग गुलाल उड़ता नजर आता है तो वहीं बिना धूम धड़ाके के होली के रंग फीके लगते हैं. हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि रंगों और भांग की तरह, होली का जश्न जीवंत और मस्ती से भरे बॉलीवुड ट्रैक के बिना अधूरा है. बॉलीवुड में भी हमेशा से ही होली के रंगों को बखूबी पर्दे पर दिखाया है. बॉलीवुड में होली पर कई ऐसे गाने बने हैं जो होली के जश्न में चार चांद लगा देते हैं. आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही होली सॉन्ग जो सबको पसंद आते हैं.
होली के दिन, 'शोले'
जब प्रतिष्ठित होली गीतों के बारे में बात कर रहे हैं, तो हम 1975 की क्लासिक फिल्म 'शोले' से 'होली के दिन' गाने को नहीं छोड़ सकते. किशोर कुमार और लता मंगेशकर द्वारा गाया गया ये मधुर गीत, गांव में होली समारोह के आसपास सेट है और इसमें अमिताभ और जया बच्चन के साथ-साथ हेमा मालिनी भी हैं.
रंग बरसे भीगे चुनर वाली- 'सिलसिला'
अमिताभ बच्चन और रेखा की 1981 में आईं फिल्म 'सिलसिला' का 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' होली का एवरग्रीन गाना है. हर बार होली के जश्न में ये गाना जरूर बजाया जाता है. रंग बरसे गाने के बिना होली का जश्न कुछ अधूरा सा लगता है.
'अंग से अंग लगाना' रंग लगाना- 'डर'
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म 'डर' का गाना अंग से अंग लगाना होली का सुपरहिट सॉन्ग है. इस गाने में अनुपम खेर, तन्वी आजमी, सनी देओल और जूही चावला जैसे स्टार्स हैं. चाहें नई जेनरेशन हो या पुरानी ये गाना बजने के बाद लोग खुद को डांस करने से रोक नहीं पाते हैं.
होली खेले रघुवीरा-बागबान
बाग़बान फिल्म का गाना होली खेले रघुवीरा भी हिट होली सॉन्ग है. ये गाना हर जनरेशन के बीच पॉपुलर है. इस गाने में अमिताभ बच्चन की धमाकेदार आवाज होली के मजे को दोगुना कर देती है.
डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली - 'वक्त'
अक्षय कुमार और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का गाना डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली एक लव रोमांटिक सॉन्ग है. इस धमाकेदार गाने को सुनकर आप खुद को झुमने से रोक नहीं पाएंगे. आपको भी होली के लिए इस गाने को अपनी प्ले लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए.
'बलम पिचकारी'- ये जवानी है दीवानी
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का गाना 'बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी' होली के हिट सॉन्ग में से एक है. इस गाने को आज की युवा जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
ये भी देखें : Sharmaji Namkeen: ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्टर का दिखा 'नमकीन' अंदाज
जय जय शिव शंकर, वॉर
देश के दो बेहतरीन डांसर्स ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने इस होली ट्रैक में अपने डांस स्टेप्स से धमाका मचाया है. इस गाने पर लोग मस्ती में झूम कर नाचते हैं.