ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक और करीना को एक बिग बजट फिल्म का ऑफर मिला है. खबर है कि जंगली पिक्चर्स की ओर से बनाई जा रही इस फिल्म के लिए दोनों स्टार्स को एक साथ अप्रोच किया गया है.
ये भी देखें:Siddhant Chaturvedi के साथ इंटिमेट सीन्स पर बोलीं Deepika Padukone, ये कहानी की डिमांड थी!
ऋतिक-करीना की अपकमिंग फिल्म का टाइटल 'उलज' (Ulaj) है. हालांकि अभी तक दोनों सेलेब्स की ओर से फिल्म में काम करने की कंफर्म रिपोर्ट सामने नहीं आई है. यानी अभी तक सिर्फ मेकर्स की ओर से सेलेब्स को ऑफर मिला है. करीब 19 साल पहले 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' से दर्शकों का दिल जीतने वाली ऋतिक- करीना की जोड़ी फैंस एक बार फिर से देखने को बेताब होंगे. ये दोनों करण जौहर की 'कभी खुशी कभी गम' और 'यादें' में भी साथ नजर आ चुके हैं.