एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) शुक्रवार, 18 फरवरी को अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने शनिवार को अपनी वेडिंग सेरेमनी (Vikrant Massey Wedding) की तस्वीरें शेयर की और अब न्यूली वेड कपल ने रविवार को अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में विक्रांत नेहरू जैकेट और कुर्ता-पायजामा में अपने खास दिन को एंजॉय करते दिखाई दिए. वहीं शीतल पीले रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. विक्रांत ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कुर्ता फाड़ हल्दी'. इन तस्वीरों में दोनों अपने प्री-वेडिंग फंक्शन्स को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : पेरेंट्स की एनिवर्सरी पर Priyanka Chopra को आई पिता की याद, शेयर किया इमोशनल नोट
एक तस्वीर में शीतल अपने पति विक्रांत को हल्दी लगाती नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों हंसते हुए दिख रहे हैं. वहीं दोनों फूलों से होली खेलते आए नजर आए. विक्रांत मैसी और शीतल 2015 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं.