आमिर खान (Aamir Khan)की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'(Laal Singh Chaddha)को सपोर्ट करने के बाद अब एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. एक्टर ने बीती रात यानी 13 अगस्त को ट्वीट कर आमिर की फिल्म को लोगों से देखने के लिए कहा था.
ऋतिक रोशन ने अपने ट्वीट में कहा, 'लाल सिंह चड्ढा देखीं। मैंने दिल से इस फिल्म को महसूस किया है. प्लस और माइनस एक तरफ, यह फिल्म सिर्फ शानदार है. इस कमाल की फिल्म को मिस मत करो दोस्तों. जाओ जाओ अभी देखो. यह बहुत खूबसूरत है. बस खूबसूरत.'
इस ट्वीट के बाद से ऋतिक रोशन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha)को बायकॉट करने की मुहिम चलने लगी हैं. नेटिज़न्स उन्हें चेतावनी भी दे रहे हैं कि उन्हें पीछे हटना चाहिए, नहीं तो वे उनकी रिलीज़ होने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' का भी 'बहिष्कार' करेंगे.
'विक्रम वेधा' साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहित सराफ, शारिब हाशमी नजर आएंगे. इसका और ओरिजनल साउथ इंडियन फिल्म का डायरेक्शन गायत्री और पुष्कर ने किया है. ये फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है.
ये भी देखें: Alia Bhatt ने वेकेशन से शेयर किया Ranbir Kapoor का खूबसूरत वीडियो, कैप्शन में लिखा-तुम मेरी जिंदगी की...