ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) ने 'रक्षा बंधन' के अवसर पर अपनी बहन सुनैना और कजिन के साथ साल 1996 की यादों को ताजा किया. सभी भाई-बहनों ने 25 साल पहले 1996 में जिस तरह फोटो के लिए एक साथ पोज दिया था, उस पल को एक बार फिर से रिक्रिएट किया है. इस आइडिया के पिछे ऋतिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) को क्रेडिट दिया है.
ऋतिक ने एक पुरानी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वे और सुनैना टीनएजर थे. फोटो में चचेरे भाई-बहन पश्मीना रोशन और ईशान रोशन के बगल में पोज दे रहे हैं. वहीं अगली तस्वीर में 25 साल पहले सभी ने ठीक उसी तरह से पोज दिया है. एक्टर ने राखी बांधते हुए कुछ तस्वीर भी दिखाई, जिसमें वे अपनी बहनें सुनैना और पश्मीना की कलाई पर भी राखी बांध रहे हैं.
ऋतिक ने फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, 'बहनों और भाइयों ने इस साल एक-दूसरे को राखी बांधी. रक्षा दोनों तरफ से की जाती है. सभी को राखी मुबारक! 1996 का वो पल. हम अब भी वैसे दिखते हैं. डायरेक्शन सबा आजाद.'
ऋतिक को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ 'वॉर' में देखा गया था. एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' में अभिनेता सैफ अली खान और ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Raju Srivastava की हालत में अभी कोई सुधार नहीं, बेटी अंतरा ने बताई ये बात