Raju Srivastava Health Update : कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava)की हालत नाजुक बताई जा रही है. राजू को दिल का दौरा पड़ने पर फैंस के बीच मायूसी छा गई हैं.
ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने बताया 'मेरे पापा दिल्ली से बाकी जगह पर अकसर ट्रैवल करते रहते हैं. इसलिए उन्होंने तय किया था कि अच्छी सेहत के लिए रोज वर्कआउट करना है. वो हर दिन जिम जाते थे, उन्हें दिल की कोई बीमारी नही थी. इसलिए ये सब बहुत शॉकिंग लग रहा है.'
उन्होंने बताया कि, 'न तो उनकी हालत में कोई सुधार है और ना ही उससे ज्यादा बिगड़ी है. हम दुआ कर रहे हैं. उम्मीद करते है कि जल्द ही ठीक हो जाएंगे. इस वक्त मेरी मम्मी उनके साथ अंदर ICU में हैं.'
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया था. indianexpress के मुताबिक, राजू को बुधवार सुबह नई दिल्ली में एक जिम में वर्कआउट करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था.
ये भी देखें: Koffee with Karan में Arjun Kapoor ने किया खुलासा, मलाइका से शादी के लिए क्यों नहीं हैं तैयार ?