बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर 25 मई को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने दो बड़े ऐलान किए. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की रिलीज डेट का ऐलान किया. साथ ही करण ने अपनी एक्शन फिल्म की जानकारी दी.
इंस्टाग्राम हैंडर पर एक पोस्ट शेयर कर करण ने बताया कि उनकी आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि वो अपनी अगली एक्शन फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2023 में करेंगे.
करण जौहर ने लंबी-चौड़ी पोस्ट में लिखा, "यह नोट मेरे लिए रिफ्लेक्शन के साथ एक्साइटमेंट से भी भरा है. आज मैं 50 का हो गया हूं. मैं जानता हूं. मैं जानता हूं कि यह मेरी लाइफ का मिड-प्वॉइंट है, लेकिन मैं आज भी खुद को यंग महसूस करता हूं. कुछ लोग कहते हैं कि यह उम्र मिड-लाइफ क्राइसिस होती है लेकिन मैं गर्व से कहना चाहता हूं कि मैं अपनी जिंदगी बिना किसी माफी के जी रहा हूं. पिछले 27 सालों से मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हूं. और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे पास बेस्ट एक्स्पीरियंस रहा है.'
इसके साथ ही करण ने ट्रोल करने वालों का भी आभार जताया और कहा कि ये सब मेरे लिए सीखने का हिस्सा रहा. इसके साथ ही उन्होंने लिखा आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है. साथ ही करण ने अपने फैंस को जुग जुग का आशिर्वाद भी दिया.
जौहर ने एक खास और स्पेशल पार्टी ऑर्गेनाइज की है, जिसमें इंडस्ट्री के जाने-माने सेलेब्स आने वाले हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग करण जौहर को बर्थडे विश कर रहे हैं और फैन्स सोशल मीडिया पर इनके लिए प्यार बरसा रहे हैं.
ये भी देखें : 'Bhool Bhulaiyaa 2' हुई हिट तो वाराणसी पहुंचे Kartik Aaryan, गंगा आरती और बोटिंग करते दिखे