ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) अपने फैंस को खुश रखने का हुनर जानते हैं. गुरुवार को एक्टर ने अपनी थ्रो-बैक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं. जिसमें एक्टर की शानदार बॉडी नजर आ रही है.
इन तस्वीरों के जरिए ऋतिक ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि बॉडी के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है. तस्वीरों में ऋतिक के साथ उनके फिटनेस ट्रेनर क्रिस गेथिन(Kris Gethin) भी नजर आ रहें हैं, जिसमें दोनो रनिंग कर रहें हैं. क्रिस सालों से ऋतिक को फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे हैं.
इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. फोटो पोस्ट करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, 'क्रिस गेथिन क्या आप तैयार हैं? मैं नहीं हूं. फाइटर मोड वापस लाना होगा.'
शेयर की गई फोटो पर ऋतिक की कथित गर्लफ्रेंड सबा अजाद( Saba Azad) ने कमेंट कर लिखा, 'हां आप जन्म से ही योद्धा हो.'
बात ऋतिक की आने वाली फिल्म की करें तो इस साल सितंबर में एक्टर सैफ अली खान के साथ फिल्म 'विक्रम-वेधा' में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Tere Vich Rab Disda Song Out: ब्रेकअप के बाद Shamita-Raqesh की दिखी केमिस्ट्री, पुराने दिन आए याद