Tere Vich Rab Disda Song Out: शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) की लव स्टोरी कुछ दिनों पहले खत्म हो गई थी. लेकिन एक बार फिर वो एक दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं. दरअसल दोनों का गाना 'तेरे विच रब दिसदा' (Tere Vich Rab Disda) रिलीज हो गया है.
इस गाने में ब्रेकअप के बाद राकेश- शमिता का रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिससे शारा फैन्स काफी खुश हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है. फैंस इस जोड़ी को गाने में खूब पसंद कर रहे हैं.
गाने को सचेत और परंपरा (Sachet & Parampara) ने अपनी आवाज दी है. दोनों इस वीडियो में भी नजर आ रहे हैं. इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया है. इस गाने का निर्देशन आशीष पांडा ने किया है. यह गाना आपको फेमल ट्रैक 'तेरे जेया होर दिस्दा' (Tere Jeya Hor Disda) की भी याद दिलाएगा
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) की मुलाकात 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss Ott) में हुई थीं. शो से बाहर आने के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. वहीं, अब कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने अलग होने की जानकारी दी थी.
ये भी देखें : Karan Mehra ने लगाया Nisha Rawal पर रोहित सेठिया संग अफेयर का आरोप, एक्ट्रेस ने कही ये बात