UAE में होने वाले फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड शोज में से एक IIFA अवॉर्ड को पोस्टपोन कर दिया गया है. यह फैसला UAE (संयुक्त अरब अमीरात) के प्रेसिडेंट शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के चलते ये फैसला लिया गया है. शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के बाद यूएई ने देश में 40 दिनों के शोक का एलान किया है.
पहले ये अवॉर्ड शो 19 से 22 मई तक अबू धाबी के यास आइलैंड पर होना था. लेकन अब ये समारोह 14 से 16 जुलाई 2022 तक होगा. आइफा ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. बयान में कहा गया है कि संयुक्त अरब अमीरात और वहां के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए और राष्ट्रीय शोक को देखते हुए आइफा के 22वें एडिशन आइफा वीकेंड और अवॉर्ड्स को पोस्टपोन कर दिया गया है.
IIFA ने अपने बयान में अवॉर्ड समारोह से जुड़ी दूसरी खबरों को जल्द ही शेयर करने की बात कही है. साथ ही आइफा ने टिकट खरीदने वालों और फैंस से माफी मांगी है और वादा किया है कि इंडिया-यूएई की दोस्ती का जश्न बाद में और बड़े स्तर पर मनाया जाएगा.
ये भी देखें : Madhuri Dixit के बर्थडे पर पति Shriram Madhav Nene ने किया विश, फोटो शेयर कर लिखा स्पेशल नोट
आईफा अवॉर्ड्स को होस्ट सुपरस्टार सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करने वाले थे.