'द कश्मीर फाइल्स' ('The Kashmir Files' ) को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म अच्छी है या फिर खराब इसकी जानकारी फैन्स को रेटिंग से मिलती है. आईएमडीबी (IMDb) पर 'द कश्मीर फाइल्स' की रेटिंग को लेकर लोगों में नाराजगी है, जो पहले 10/10 थी, लेकिन अब यही रेटिंग नीचे गिरकर 8.3 हो गई है. IMDb के यूजर रेटिंग पेज पर वेबसाइट की तरफ से कहा गया है कि हमारे रेटिंग तंत्र ने इस टाइटल पर असामान्य वोटिंग एक्टिविटी का पता लगाया है. वेबसाइट की तरफ से आगे कहा गया है कि हमारी रेटिंग प्रणाली की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए एक वैकल्पिक वोटिंग कैलकुलेशन लागू की गई है. इस बात से जहां आम पब्लिक हैरान और गुस्से में हैं, वहीं डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri ) भी भड़क उठे हैं.
ये भी देखें:फिल्म The Kashmir Files के बाद अब बनेगी सीरीज, डायरेक्टर Vivek Agnihotri का ऐलान
एक ट्विटर यूजर ने इस घटनाक्रम का स्क्रीनशॉट शेयर किया और पोस्ट में फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री को टैग किया. इसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'ये असामान्य और अनैतिक है.' ट्विटर यूजर ने IMDb पर कैलकुलेशन का नया तरीका अपनाकर रेटिंग्स को कम करने का आरोप लगाया था. फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने उनकी बात से सहमति जताई और इसे 'अनैतिक' बताया.