जंग-ए-आज़ादी की याद दिलाने के लिए बॉलीवुड में कई ऐसी देशभक्ति फिल्में बनी हैं, जो देशभक्ति का जज़्बा जगाती हैं. 15 अगस्त के मौके पर आइए जानते है 5 ऐसी फिल्मों के बारे में जो आज़ादी की याद दिलाती हैं.
शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) की जीवन पर आधारित फिल्म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' (The Legend Of Bhagat Singh) साल 2002 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भगत सिंह का किरदार जीया था. बचपन से ही ब्रिटिश राज में हमारे देश के लोगों पर हुए अत्याचारों को देखकर भगत सिंह बहुत ही कम उम्र में सबसे निडर स्वतंत्रता सेनानी बने थे.
साल 2004 में आई फिल्म 'लक्ष्य' में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की कहानी 1999 के कारगिल वॉर के संघर्ष की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित एक काल्पनिक कहानी थी. इस फिल्म में ऋतिक लेफ्टिनेंट करण शेरगिल की भूमिका में नजर आए थे, जो अपनी टीम का नेतृत्व कर आतंकवादियों पर जीत पाते हैं.
क्रांतिकारी मंगल पांडे के जीवन पर आधारित फिल्म 'मंगल पांडे: द राइजिंग' साल 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान अहम किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म के निर्देशन केता मेहता ने किया था.
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'नेता जी सुभाष चंद्र बोस-द फॉरगॉटन हीरो' में सचिन खांडेकर ने नेताजी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में नेताजी ने देश में आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी. ये फिल्म फैंस को खूब पसंद आई थी.
रानी लक्ष्मी बाई न सिर्फ झांसी के लिए लड़ी थी, बल्कि उन्होंने देश में भी ब्रिटिश राज के खिलाफ अलख जगाई थी. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में कंगना रनौत ने लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया. इस फिल्म को बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में से एक माना जाता है.
ये भी देखें: Laal Singh Chaddha और Raksha Bandhan पर क्या है यूजर्स की राय, देखिए ट्विटर रिव्यू