सलमान खान (Salman khan) ने अपनी मां सलमा खान (Salma Khan) के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में सलमान खान अपनी मां के गोद में सिर रखकर लेटे नजर आ रहे हैं. जिसमें वो ग्रीन टी-शर्ट पहने हैं, वहीं उनकी मां ने ब्लू सूट पहने दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन भी बेहद खूबसूरत दिया है. उन्होंने लिखा , 'मां की गोद, जन्नत.'
फोटो पर फैंस से लकर सेलेब्स तक खूब प्यार बरसा रहे हैं. एस तस्वीर को कुछ घंटो में ही 18 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
ये भी देखें: Ravi Teja की फिल्म Khiladi का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्टर का दिखा जबरदस्त अंदाज
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान कटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' की में नजर आने वाले हैं. जल्द ही दोनों शूटिंग के लिए दिल्ली रवाना होने वाले हैं. इसके अलावा सलमान खान कभी ईद कभी दीवाली , बजरंगी भाईजान 2 (bajrangi Bhaijaan 2), किक 2 (Kick 2), इंशाल्लाह में नजर भी आने वाले हैं.