Rohit Shetty Shilpa Shetty Video:रोहित शेट्टी (Rohit Shetty)ने कुछ दिनों पहले ही अपनी मेगा बजट एक्शन वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) का ऐलान किया था. जिसमें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कॉप का रोल निभाते हुए नजर आएंगी. हाल ही में सीरीज के सेट से एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बड़े ही धाकड़ अंदाज में रोहित के साथ वॉक करते हुए नजर आ रही हैं.
वीडियो में शिल्पा पुलिस की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक पैंट, ब्लैक टीशर्ट और बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई है. रोहित भी ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आ रहे हैं. शिल्पा और रोहित स्वैग से वॉक करते हुए दिख रहे है. इस दौरान शिल्पा ने एक हाथ में गन लिया हुआ, तो वहीं रोहित ने वॉकी-टॉकी कैरी किया है.
वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, 'रेडी, शेट्टी, गो.' इससे पहले रोहित ने सीरीज से शिल्पा का फर्स्ट लुक शेयर किया था. इस फोटो में भी उनके हाथ में बंदूक थी और पीछे चल रही कारों में आग लगी हुई थी.
ये भी देखें :Vikram Vedha Look: Hrithik Roshan ने शेयर किया 'वेधा' का नया लुक, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनने वाली इस सीरीज से रोहित शेट्टी ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस पर बनने वाली ये वेब सीरीज आठ एपिसोड की होगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे.