एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kthiawadi) फैंस को खूब पसंद आई है. वहीं इस फिल्म में आलिया के साड़ी लुक (Alia Bhatt Saree) को भी खूब एडमायर किया गया. आलिया ‘इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स 2022’ (Indian Television Academy Awards 2022) के फंक्शन पर भी साड़ी पहने पहुंचीं. उनकी साड़ी ने लोगों की अटेंशन ग्रैब की.
ये भी देखें:ITA Awards 2022: Rupali Ganguly बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, जीत के बाद बेटे को दी ट्रॉफी
आलिया की साड़ी को 'इको-फ्रेंडली' साड़ी बताया जा रहा है. आलिया की स्टाइलिस्ट ने बताया कि आखिर कैसे ये साड़ी ‘इको फ्रेंडली है? उन्होंने जानकारी दी कि आखिर आलिया की ये साड़ी खास क्यो है. उन्होंने बताया- ‘ये ब्लोनी स्टेरलिंग साड़ी वेस्ट रीसाइकल मटीरियल से बनी है. नायलॉन और रीपरपस्ड डिग्रेडेबल लेदर से बनी है.’
आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में जबरदस्त काम किया है. उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया है. फिल्म में आलिया का स्टाइल एक दम हट कर नजर आया. आलिया के साड़ी लुक के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं.